ईसाई धर्म अपना चुके परिवार ने घर के ​पीछे दफना दिया महिला का शव, ग्रामीणों के विरोध के बाद कब्र से निकाली गई लाश

ईसाई धर्म अपना चुके परिवार ने घर के ​पीछे दफना दिया महिला का शव! Christian Family Dispose Body of Old Lady Behind House

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

Police Busted gang selling trucks

केशकाल: Christian Family Dispose Body of Old Lady प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में धर्मांतरण के मामलों में कमी नहीं आ रही है, आए दिन बस्तर सहित अन्य क्षेत्रों से धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर चक्का जाम और बवाल जैसी खबरें आती है। इसी बीच केशकाल से एक बार फिर ऐसी ही खबर सामने आई है। दरअसल केशकल नेशनल हाइवे पर एक बार फिर लगभग 5 घंटा मेगा जाम लगा। बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करने वाले एक परिवार के लोगों ने बुजुर्ग की मौत के बाद उसे घर के पीछे दफना दिया था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।

Read More: Mulayam singh yadav: “जमीन से जुड़े नेता थे मुलायन सिंह यादव”, मुख्यमंत्री शिवराज ने की संवेदनाएं व्यक्त 

Christian Family Dispose Body of Old Lady मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम धनोरा का है, जहां पिछले दिनों धर्मान्तरित ईसाई परिवार के द्वारा बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामवासियों, गांव के गांयता एवं पुजारी को जानकारी दिए बिना ही मृतक के शव को घर के पीछे दफन करने पर ग्रामवासियों ने काफी विरोध जताया था।

Read More: अपनी ही सरकार के लिए ‘नासूर’ बन गया था मुलायम सिंह यादव का ये बयान, गंवानी पड़ी थी कुर्सी, जानिए उनके 5 विवादित बयान

वहीं, मामले को लेकर 2 दिन पहले ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर बेड़मा चौक में चक्काजाम व उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण रविवार 12 बजे से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एनएच 30 बेड़मा चौक में चक्काजाम पर बैठ गए।

Read More: बड़ा हादसा! नाव पलटने से 75 लोगों की मौत, 85 से ज्यादा लोग थे सवार, राहत और बचाव अभियान जारी 

मामला गरमाने के बाद देर रात प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और सुबह महिला का शव कब्र से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक