Kondagaon Route Divert: आज रात से केशकाल घाट पर थम जाएगा वाहनों का आवागमन, 25 नवंबर तक इस रास्ते से पार होंगे वाहन, देखें रूट प्लान
Kondagaon Route Divert: आज रात से केशकाल घाट पर थम जाएगा वाहनों का आवागमन, 25 नवंबर तक इस रास्ते से पार होंगे वाहन, देखें रूट प्लान
Kondagaon Route Divert
Kondagaon Route Divert: कोंडागांव। जिले के प्रवेश द्वार माने जाने वाले केशकाल घाट पर 10 नवंबर से 25 नवंबर तक सड़क नवीनीकरण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते घाट पर वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस अवधि में यात्रियों और मालवाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग घोषित किए गए हैं।
Read More : ‘मैं यह दुनिया छोड़कर जा रही हूं’, दुष्कर्म की शिकार कॉलेज छात्रा के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा
केशकाल घाट में 15 दिन का मेगा बंद
कोंडागांव जिला प्रशासन ने केशकाल घाट मार्ग को 10 नवंबर से 25 नवंबर तक 15 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। शनिवार को कोण्डागांव कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश ढांडे ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रूट डायवर्जन प्लान की पूरी जानकारी दी है। इस दौरान बताया गया कि, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किमी 162.600 से किमी 167.000 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य को लेकर यात्रियों की सुविधा और सुचारु यातायात के लिए विस्तृत मार्ग योजना बनाई गई है। यह कदम केशकाल घाट पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या को हल करने और सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Read More : CG News: प्रेमी ने की प्रेमिका के पिता की हत्या, शादीशुदा महिला से मिलने आता था युवक, पिता ने की रोकटोक तो…
इस मार्ग से गुजरेंगे छोटे वाहन
केशकाल घाट मार्ग पर छोटे वाहन जैसे कार और दुपहिया वाहन रायपुर से जगदलपुर की ओर जा सकेंगे, लेकिन जगदलपुर से रायपुर की ओर आने वाले इन वाहनों को बटराली–गोबरहीन–गढ़धनोरा–रांधा–उपरमूरवेंड–मुरनार होते हुए कांकेर–धमतरी–रायपुर का वैकल्पिक मार्ग दिया गया है। यात्री बसों के लिए केशकाल घाट मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा, जिसके लिए एक नया रूट निर्धारित किया गया है। जगदलपुर से रायपुर जाने वाली बसें अब विश्रामपुरी चौक, गोविंदपुर और दुधावा के रास्ते से गुजरेंगी और यही मार्ग रायपुर से जगदलपुर आने वाली बसों के लिए भी होगा।
Read More : TS Singhdeo Accepted Brijmohan Agrawal Challenge: टीएस सिंहदेव ने स्वीकार की बृजमोहन अग्रवाल की चुनौती, कह दी ये बड़ी बात
मालवाहक वाहनों के लिए ये रूट
भारी मालवाहक वाहनों के लिए भी एक अलग मार्ग तय किया गया है। जगदलपुर से रायपुर जाने वाले वाहन अब विश्रामपुरी–मालगांव–बोरई–नगरी–दुगली–कुरूद होते हुए रायपुर जाएंगे। इसी तरह रायपुर और राजनांदगांव से आने वाले मालवाहक वाहन रायपुर–धमतरी–कांकेर–अंतागढ़–नारायणपुर–कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचेंगे।

Facebook



