Kondagaon News: दिवाली की रात कपड़े के शोरूम में लगी आग, जय स्तंभ चौक में मची अफरा-तफरी, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका

Kondagaon News: दिवाली की रात कपड़े के शोरूम में लगी आग, जय स्तंभ चौक में मची अफरा-तफरी, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका

Kondagaon News: दिवाली की रात कपड़े के शोरूम में लगी आग, जय स्तंभ चौक में मची अफरा-तफरी, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका

Kondagaon News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: October 20, 2025 10:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कपड़े के शोरूम में लगी आग
  • दमकल ने आग पर पाया काबू
  • आतिशबाजी से आग लगने की आशंका

कोंडागांव: Kondagaon News: दीपावली की रात कोंडागांव के जय स्तंभ चौक के पास स्थित आराध्यम कपड़ा शोरूम में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान शोरूम में व्यापार संचालित हो रहा था, जिससे ग्राहक और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कोंडागांव के प्रभारी तहसीलदार अंकुर रात्रे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि शोरूम की छत पर रखे कागज के खाली गट्टों पर किसी फटाके की चिंगारी गिरने से आग लगी होगी।

Kondagaon News:  आग लगने के बाद धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।