Kondagaon News: दिवाली की रात कपड़े के शोरूम में लगी आग, जय स्तंभ चौक में मची अफरा-तफरी, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
Kondagaon News: दिवाली की रात कपड़े के शोरूम में लगी आग, जय स्तंभ चौक में मची अफरा-तफरी, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
Kondagaon News/Image Source: IBC24
- कपड़े के शोरूम में लगी आग
- दमकल ने आग पर पाया काबू
- आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
कोंडागांव: Kondagaon News: दीपावली की रात कोंडागांव के जय स्तंभ चौक के पास स्थित आराध्यम कपड़ा शोरूम में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान शोरूम में व्यापार संचालित हो रहा था, जिससे ग्राहक और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कोंडागांव के प्रभारी तहसीलदार अंकुर रात्रे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि शोरूम की छत पर रखे कागज के खाली गट्टों पर किसी फटाके की चिंगारी गिरने से आग लगी होगी।
Kondagaon News: आग लगने के बाद धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- दिवाली पर कुत्तों की पूजा! ‘कुकुर तिहार’ में जानवरों को मिला प्यार, पहनाई गई माला, परोसा गया मीट और शराब का भोग
- दिवाली पर आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, इस जगह से IED बरामद, सुरक्षाबलों ने धमाका होने से पहले किया डिफ्यूज
- लक्ष्मी पूजा से पहले मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी! भीड़ में महिला-पुरुष ने उड़ाईं 2 एलसीडी, CCTV में कैद हुई वारदात

Facebook



