Korba Gevra Accident News: कोरबा के गेवरा कोल माइंस में हादसा.. ड्रिल मशीन से कुचलकर हेल्पर की दर्दनाक मौत, जांच शुरू

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्रिल मशीन का चालक वाहन को रिवर्स कर रहा था, तभी उसने पीछे खड़े राजन को नहीं देखा और वह चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 12:28 PM IST

Korba Gevra Accident News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • गेवरा खदान में ड्रिल मशीन की चपेट में मौत
  • 25 वर्षीय नेपाली हेल्पर राजन राणा की दर्दनाक मौत
  • हादसे से सहकर्मियों में आक्रोश, जांच जारी

Korba Gevra Accident News: कोरबा: जिले के कोयला खदानों में सुरक्षा की अनदेखी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। ताजा मामला गेवरा खदान का है जहां एक हेल्पर की ड्रिल मशीन के चपेट में अकसर दर्दनाक मौत हो गई है। हेल्पर के मौत से उसके सहकर्मियों में आक्रोश है।

READ MORE: Train Cancelled List: रक्षाबंधन पर रेलयात्रियों को झटका!.. रद्द की गई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

नेपाल का रहने वाला था मृतक

जानकारी के मुताबिक एसईसीएल गेवरा खदान में बुधवार सुबह करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर राजन राणा की मौत हो गई। राजन नेपाल का रहने वाला था और काम के सिलसिले में यहां आया था।

READ ALSO: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पुलिस और SECL के अफसर मौके पर

Korba Gevra Accident News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतक एक ठेका कंपनी में कार्यरत था और खदान के मेस में रहता था। राजन नेपाल का रहने वाला था और काम के सिलसिले में यहां आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्रिल मशीन का चालक वाहन को रिवर्स कर रहा था, तभी उसने पीछे खड़े राजन को नहीं देखा और वह चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बहरहाल सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन के अफसर मौके पर पहुँच गए है। हादसे की वजह की जाँच की जा रही है।