Reported By: dhiraj dubay
,Bango Dam Korba Image and Videos
Bango Dam Korba Image and Videos: कोरबा: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बांगो बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है लिहाजा बांध प्रबंधन ने शुक्रवार को बांध के आठ गेट खोल दिए हैं। गुरुवार को जहां केवल चार गेट खोले गए थे, वहीं अब जलस्तर नियंत्रित करने के लिए आठ गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से इस समय लगभग 49 हजार क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं जल विधुत संयंत्र से 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा, 40 मेगावाट के तीनों संयंत्र पूरी क्षमता के साथ चलाये जा रहे है।
Bango Dam Korba Image and Videos: डैम के गेट खोले जाने के बाद हसदेव नदी का जलस्तर उफान पर है और निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और नालों के किनारे न जाएं तथा सतर्क रहें। बांध के गेट खुलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सैलानी बांध का नजारा देखने पहुंच रहे हैं। लोगों में जिज्ञासा और उत्साह तो है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। हसदेव नदी के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रही है। राजस्व और जल संसाधन विभाग की टीम हालात पर निगरानी बनाए हुए है। प्रशासन ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव दल को भी सक्रिय किया गया है।