Anganwadi Karykarta Recruitment 2025: महिलाओं की खुली किस्मत.. सरकार ने शुरू की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती जारी, मंगाए गए दावा-आपत्ति

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदन अनुसार विकासखण्ड स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा प्रावधिक मूल्यांकन प्रत्रक अनुमोदन उपरांत अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 04:46 PM IST

Anganwadi Karykarta Recruitment 2025 || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कोरबा आंगनबाड़ी में 14 रिक्त पदों के लिए आवेदन।
  • दावों की आपत्ति 17 अगस्त 2025 तक जमा करें।
  • नई दस्तावेज़ों के बिना ही आपत्ति स्वीकार होगी।

CG Anganwadi Karykarta Recruitment 2025: कोरबा: एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पेण्ड्रीडीह में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र खोखराआमा, मारगांव, केरवां, दरगा, शांतिनगर, गेंराव, ढोंगदरहा 01, छुईढोढ़ा, डूमरडीह, मसान 01, कुदमुरा 01, सिमकेंदा 02, पेंड्रीडीह और आंगनबाड़ी केन्द्र विमलता में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक कुल 14 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाये गये थे।

READ MORE: Korba Nagar Nigam News: नगर निगम के वसूली का 79 लाख रुपये खा गए बैंक के दो पूर्व कर्मचारी!.. दोनो गिरफ्तार, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

CG Anganwadi Karykarta Recruitment 2025: परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदन अनुसार विकासखण्ड स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा प्रावधिक मूल्यांकन प्रत्रक अनुमोदन उपरांत अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी 17 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण), पता- सखी वन स्टाप सेंटर के आगे नरसिंग गंगा कॉलोनी वार्ड नंबर 35 खरमोरा, कोरबा में अपनी दावा आपत्ति जमा कर सकते है। दावा आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।