Singrauli Viral Video: युवती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, महिलाओं के बाल पकड़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Singrauli Viral Video: युवती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, महिलाओं के बाल पकड़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Singrauli Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सिंगरौली में युवती का हंगामा,
  • मानसिक विक्षिप्त युवती का सड़क पर किया हंगामा,
  • राहगीरों से मारपीट और वाहनों को पहुंचाया नुकसान,

सिंगरौली: Singrauli Viral Video: जिले के मोरवा इलाके में आज सुबह एक मानसिक विक्षिप्त युवती ने रोड पर ही हंगामा कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती महिलाओं का बाल पड़कर पीटती नजर आ रही है।

Read More : MP Weather News Today: प्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर, अगले 5 दिन भारी! 55 जिलों में तेज बारिश और बाढ़ का अलर्ट

Singrauli Viral Video: वहीं इस हंगामा के साथ-साथ पत्थरों से लोगों को मारने करने का प्रयास किया है। इसके अलावा कई गाड़ियों को भी युवती ने नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने लड़की को पकड़ कर नजदीकी थाने में पहुंचाया है।

Read More : Bhopal Viral Video: डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग, सामने आ गया मगरमच्छ! अब वायरल वीडियो देख उड़े होश

Singrauli Viral Video: पुलिस का कहना है कि परिजनों को बुलाया गया है परिजन आने के बाद युवती को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा । पता चला की युवती पास के ही चटका बस्ती की रहने वाली है बीते तीन से चार दिनों से यह सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशान करती है। हालांकि इस घटना से यातायात भी बाधित रहा।

मानसिक विक्षिप्त युवती द्वारा "सड़क पर हंगामा" क्यों किया गया?

युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से वह सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को परेशान कर रही थी। आज उसके व्यवहार ने उग्र रूप ले लिया जिससे हंगामे की स्थिति बनी।

इस "सड़क पर हंगामा" की स्थिति में क्या यातायात प्रभावित हुआ?

हाँ, हंगामे और उत्पात के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

क्या "सड़क पर हंगामा" करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है?

युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर थाने सौंपा। फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि परिजनों को बुलाकर मेडिकल उपचार के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

युवती का इलाज कब और कहाँ कराया जाएगा?

पुलिस के अनुसार, परिजनों के आने के बाद युवती को स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा ताकि उसका उचित मानसिक इलाज हो सके।

क्या "सड़क पर हंगामा" करने वाली युवती पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रही है?

स्थानीय लोगों के अनुसार, वह पिछले 3-4 दिनों से लगातार लोगों को परेशान कर रही थी, पर आज की घटना सबसे अधिक उग्र थी।