Reported By: dhiraj dubay
,Korba Triple Murder News
This browser does not support the video element.
कोरबा: उर्जाधानी कोरबा के सरहदी थाना उरगा के कुकरीचोली गांव में उस वक़्त हड़कंप मचा गया जब यहाँ एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश कमरे में देखी गई। बदहवास परिजनों ने इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो साल का मासूम भी शामिल हैं। कमरे में मिली दो लाशें बिस्तर पर थी जबकि पति का शव बिस्तर से नीचे फर्श पर लहूलुहान हालत में बरामद किया गया। (Korba Triple Murder News) पुलिस के मुताबिक़ घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया जा रहा हैं। यह तय हैं कि यह हत्या का प्रकरण हैं। पुलिस अब जानने में जुटी हुई हैं कि क्या तीनों की हत्या किसी और ने की हैं या फिर दो हत्याओं के बाद आत्महत्या की गई हैं। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस उनके परिजनों के बयान भी कलमबद्ध कर रही हैं।
CG Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवा के साथ जमकर बरसेंगे बदरा
रिपोर्ट्स के मुताबिक जयराम धोबी (27) जो कि ठेकेदारी के काम में लगा हुआ था। जबकि पत्नी सुजाता गृहणी थी। उनका दो साल का बेटा भी था जिसे मौत के घाट उतर दिया गया हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया हैं। (Korba Triple Murder News) मौके की जाँच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम के शुरुआती रिपोर्ट के बाद से ही तीन-तीन मौतों के मामले से पर्दा उठेगा।