कोरबा : राजस्व मंत्री का रेलवे को खत, गेवरा में जल्द बहाल हो रेल सेवा, कोरोनाकाल से बंद हैं परिचालन

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 10:23 AM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 10:23 AM IST

Letter to the Railway Minister

(Korba) प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को खत लिखा हैं (Letter to the Railway Minister)। यह पत्र कोल माइंस क्षेत्र गेवरा में सवारी ट्रेन के परिचालन के सिलसिले में लिखा गया हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रेलमंत्री से आग्रह किया हैं की आम लोगो की सुविधाओं को देखते हुए गेवरा स्टेशन से फिर से सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएँ। वही इसे पहले क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भी रेलवे से गुहार लगाईं थी की रेलसेवा बंद होने से क्षेत्र को लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। लिहाजा नागरिक सुविधाओं को देखते हुए रेलसेवा की शुरुआत की जाएँ।

प्रदेश में भी 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भरे मंच से किया ऐलान

‘कभी मोदी को तलाक…तलाक…तलाक तो कभी RJD को’ ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

बता दें की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का कोरबा उप जोन रेलवे के राजस्व आय का एक बड़ा स्त्रोत हैं। कोल लदान में कोरबा शीर्ष जोन में से एक हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आरोप हैं की इन सब के बावजूद विभाग क्षेत्र में रेलवे से जुड़े नागरिक सुविधाओं को लेकर उदासीन बना हुआ हैं। गेवरा स्टेशन जो की कोरबा का अंतिम रेलवे स्टेशन हैं वहां यात्री गाड़ियों का परिचालन तीन साल पहले कोरोनाकाल के दौरान बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से सेवा अब तक बहाल नहीं हो सकी हैं। जनप्रतिनिधि इस संबंध में रेलवे से निरंतर पत्राचार (Letter to the Railway Minister) कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक