Flooded in Kusmunda Mine
Flooded in Kusmunda Mine: कोरबा। छत्तीसगढ़ में बारिश से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। भारी वर्षा से कई क्षेत्रों में हाहाकार मच गया है। जानकारी के मुताबिक कोरबा की एसईसीएल कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। वहां निरीक्षण के लिए गए खदान के चार अधिकारी पानी की चपेट में आ गए और बह गए। बताया जा रहा है कि तीन अधिकारियों को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र नगरकर नमक एक अधिकारी पानी में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है।
वहीं जानकारी मिली कि कोरबा में कुसमुंडा खदान में बाढ़ की चपेट में आने से अधिकारी की मौत से एसईसीएल में हड़कंप मच गया है। वहीं लापता अधिकारी की खोजबीन जारी है। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंच गई है और अधिकारी की खोज के लिए रेस्क्यु प्रारंभ कर दी है। बता दें कि तीन दिन से दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर जिले में भारी बारिश हो रही है।
Flooded in Kusmunda Mine: दंतेवाड़ा में नदी नाले उफान पर है। किरंदुल में घरों में पानी भर गया है। बीजापुर में गोदावरी नदी का जल स्तर वार्निंग लेवल पर पहुंच गया है। अंतागढ़ की मेढ़की नदी, भानुप्रतापपुर की खंडी नदी उफान पर है। अंतागढ़ में बाढ़ के बाद कई गांवों का संपर्क टूटा है। पिछले एक हफ्ते से लगातार सभी संभागों में बारिश हो रही है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र मेंअति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।