Patwari Arrest With Bribe: पटवारी सुल्तान सिंह 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप, किसान से की थी पैसों की मांग
पटवारी सुल्तान सिंह 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...Patwari Arrest With Bribe: Patwari Sultan Singh arrested red handed while
Patwari Arrest With Bribe | Image Source | IBC24
- पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा ₹10,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार,
- ACB ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर दबोचा,
- वृद्ध किसान सुमार सिंह ने ACB को शिकायत की थी,
कोरबा: Patwari Arrest With Bribe: कोरबा जिले में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी वृद्ध किसान सुमार सिंह से जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चढ़ाने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा था।
Patwari Arrest With Bribe: किसान ने पटवारी की इस मांग की शिकायत ACB से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को कलेक्टर कार्यालय के बाहर रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चल रहा था।
Patwari Arrest With Bribe: जानकारी के मुताबिक, आरोपी पटवारी सुल्तान सिंह की पदस्थापना अजगरबहार तहसील में है और वह पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर की जमीन से संबंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। जैसे ही किसान ने उसे पैसे दिए, ACB की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।
Patwari Arrest With Bribe: इस कार्रवाई की खबर फैलते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है। यह घटना प्रशासनिक सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली बड़ी कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है।

Facebook



