Reported By: dhiraj dubay
,Korba News / Image Source: IBC24
Korba News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां अपनी ही पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। दरअसल 21 सिंतबर को नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतिका के परिजनों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत भी की थी। ये मामला सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के मानस नगर बस्ती का है। मृतक के परिजनों ने दामाद और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। इसके अलावा मृतिक के परिजनों का ये भी आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज में 2 लाख रुपए मांग रहे थे साथ ही उनके दामाद के दूसरी महिला से अवैध संबंध भी थे। जिसका विरोध करने पर आए दिन वो मारपीट करता था। जिससे प्रताड़ित होकर उसने फांसी लगा ली।
दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा अमोरा निवासी 25 वर्षीय यामिनी विश्वकर्मा की शादी 17 मई 2023 को मानस नगर निवासी अनिल विश्वकर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन 21 सिंतबर 2025 को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले शिकायत करने परिजन एसपी दफ्तर पहुंचे थे।
मृतिका की मां श्वेता विश्वकर्मा ने बताया कि जब वो (मृतक बेटी) तीज में घर आई थी तब उसने बताया था कि ससुराल वाले दहेज में 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। पति भी आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। मृतिका की मां ने ये भी बताया कि दामाद का किसी और लड़की के साथ चक्कर है। जो कि शादीशुदा है। ये बात बेटी ने मायके आने पर बताया। जिसका विरोध करने पर वो मारपीट करता था। दहेज और मारपीट से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी पति अनिल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें :-