केंद्रीय कोयला मंत्री के सामने अधिकारियों को काला झंडा दिखाने जा रहा था ये संघ, पुलिस ने पहले ही रोका

Union Coal Minister korba visit: आज केंद्रीय कोयला मंत्री के सामने भू विस्थापित एवं रोजगार विरोधी नीतियों को बनाने वाले अधिकारियों को काले झंडे दिखाने से पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 05:11 PM IST

Union Coal Minister korba visit, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • कोयला मंत्री ने किया गेवरा खदान का निरीक्षण
  • भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोयला खदान का अवलोकन

कोरबा: Union Coal Minister korba visit, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज कोरबा दौरे पर हैं। इस बीच आज केंद्रीय कोयला मंत्री के सामने भू विस्थापित एवं रोजगार विरोधी नीतियों को बनाने वाले अधिकारियों को काले झंडे दिखाने से पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। पुलिस ने इन सभी को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रोक कर रखा । पुलिस प्रशासन ने कोयला मंत्री से मिलकर बात रखने का आश्वासन भी दिया।

दरअसल, छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में कोयला मंत्री के गेवरा आगमन पर एसईसीएल के सीएमडी, बोर्ड मेंबरों के दौरे का जबरदस्त विरोध करने की तैयारी की गई थी, लेकिन सभी प्रदर्शनकारियों को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रोक लिया गया। पुलिस प्रशासन उनकी ने मांगों को रखने और ज्ञापन सौंपने के लिए समय प्रदान करने का आश्वासन दिया। किसान सभा के नेता प्रशांत झा भू विस्थापित संघ के नेता रेशम यादव, दामोदर श्याम, जय कौशिक, सुमेन्द्र सिंह, रघु यादव समेत बड़ी संख्या में भू विस्थापितों को पुलिस ने रोक कर रखा हुआ है।

read more:  पोंटिंग और अय्यर के आत्मविश्वास बढ़ाने से प्रियांश को सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने में मदद मिली

कोयला मंत्री ने किया गेवरा खदान का निरीक्षण

बता दें कि भारत सरकार में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज कोरबा जिले में स्थित भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे बड़े कोयला खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यू पॉइंट पर जाकर एसईसीएल गेवरा खदान में कोयला उत्खनन-परिवहन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने यहां आधुनिक तकनीकों के साथ किए जा रहे कोयला उत्पादन की प्रक्रिया को समझने के साथ ही खदान क्षेत्र में शावेल मशीन और डम्फर में चढ़कर लोडिंग और परिवहन की स्थिति को जाना। खदान के सरफेस एरिया में जाकर उन्होंने सरफेस माइनर से कोयला कटिंग को देखने के साथ ही हाथों में कोयला उठाकर क्वालिटी को परखा।

कोयला एवं खान मंत्री ने गेवरा कोल एरिया के साइलो का भी अवलोकन किया और ट्रैक में कोयला लोडिंग की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने गेवरा खदान व्यू पॉइंट स्थल पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एसईसीएल क्षेत्र में कोयला उत्पादन को लेकर किये जा रहे कार्य, परिवहन, तकनीकी समावेश, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को भी जाना। मौके पर उपस्थित एसईसीएल के अधिकारियों ने कोयला उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी। अधिकारियों ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्री को खदान क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों को साझा किया।

read more: बैंकों को मराठी के उपयोग का निर्देश नहीं देने पर आंदोलन तेज करेगी मनसे: राज ठाकरे

भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोयला खदान का अवलोकन

Union Coal Minister korba visit, इस दौरान केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ काम किया जा रहा है। इसके लिए पर्यावरण के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मैंने भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोयला खदान गेवरा पहुंच कर अवलोकन किया है। यहां मैंने देखा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी कड़ी मेहनत कर कठिन परिस्थितियों में भी देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कोयला उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर माईन क्लोजर एक्टिविटी के लिए एक्शन प्लान बनाने और अगले तीन वर्षों में पर्यावरण के मानकों के अनुरूप इस दिशा में कार्य करते हुए ग्रीनरी डेवेलप की बात कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने एसईसीएल के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने एसईसीएल श्रमिकों से चर्चा की और उनकी मांगो और सुझावों के विषय में ध्यान देने की बात कही।

read more:  Share Market Holiday: आगामी 10 दिनों में ये 6 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए क्या है वजह?