Reported By: dhiraj dubay
,Korba Road Accident Viral Video || Image- IBC24 News File
Korba Road Accident Viral Video: कोरबा: उर्जाधानी में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस और यातायात विभाग के तमाम कोशिशों के बाद भी वाहनों की रफ़्तार में लगाम नहीं लग पा रही है। इसका नतीजा यह हो रहा कि, आये दिन सड़क हादसों में लोग काल के गाल में समा रहे है, घायल हो रहे है।
ताजा मामला दर्री थाना क्षेत्र के जमनीपाली का है। यहां हुए एक सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई है। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Korba Road Accident Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि, वाहनों के टकराने के बाद किस तरह से बाइक सवार सड़क पर घिसट रहे है। राहत की बात यह रही कि, इस दौरान पीछे या सामने से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था वरना यह दुर्घटना किसी बड़े हादसे का रूप ले लेता। दर्री पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहनों को जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। देखें सड़क दुर्घटना का पूरा वीडियो..