Korba Road Accident Viral Video: कोरबा में भीषण हादसे का Video सोशल मीडिया पर वायरल.. टकराई गाड़ियां तो सड़क पर इस गिरे बाइकर्स, आप भी देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि, वाहनों के टकराने के बाद किस तरह से बाइक सवार सड़क पर घिसट रहे है। राहत की बात यह रही कि, इस दौरान पीछे या सामने से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था वरना यह दुर्घटना किसी बड़े हादसे का रूप ले लेता।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 03:13 PM IST

Korba Road Accident Viral Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कोरबा सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
  • बाइक सवार गंभीर घायल, बड़ा हादसा टला,
  • दर्री थाना क्षेत्र में हुई तेज रफ्तार टक्कर,

Korba Road Accident Viral Video: कोरबा: उर्जाधानी में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस और यातायात विभाग के तमाम कोशिशों के बाद भी वाहनों की रफ़्तार में लगाम नहीं लग पा रही है। इसका नतीजा यह हो रहा कि, आये दिन सड़क हादसों में लोग काल के गाल में समा रहे है, घायल हो रहे है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

READ MORE: Purandar Mishra Jagannath Sena: ‘पुरंदर मिश्रा मंत्री बनने के लिए अपना नंबर बढ़ा रहे हैं’.. धर्मांतरण के खिलाफ अभियान छेड़ते ही कांग्रेस के निशाने पर विधायक

ताजा मामला दर्री थाना क्षेत्र के जमनीपाली का है। यहां हुए एक सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई है। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

READ ALSO: Tejashwi Yadav Voter List: बिहार के मतदाता लिस्ट तेजस्वी यादव का नाम गायब!.. राजद नेता ने पूछा, “अब कैसे लडूंगा चुनाव”..

टला बड़ा हादसा

Korba Road Accident Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि, वाहनों के टकराने के बाद किस तरह से बाइक सवार सड़क पर घिसट रहे है। राहत की बात यह रही कि, इस दौरान पीछे या सामने से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था वरना यह दुर्घटना किसी बड़े हादसे का रूप ले लेता। दर्री पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहनों को जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। देखें सड़क दुर्घटना का पूरा वीडियो..