खड़गवां में जमींदोज हुई जाने, छुई खोदते वक़्त धंसी जमीन, 3 महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत

घटनास्थल पर राहत और बचावकार्य शुरू कर दिया गया हैं। हादसा किन परिस्थियों मे हुआ इसकी जाँच की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 07:51 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 09:24 PM IST

4 Killed due to Land Subsidence

4 Killed due to Land Subsidence: एमसीबी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं की यहाँ जमीन धंसने से चार लोगो की मौत हो गई हैं। हादसा तब सामने आया जब सभी मृतक छुई खोदने के लिए जमीन की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान जमीन अचानक धंस गई। इस हादसे में चार लोगो की मौत हुई हैं जिसमे तीन महिला और एक पुरुष हैं।

अनुराग सांगवान ने एनडीए परीक्षा में 99.9% अंकों के साथ किया टॉप, जानें कौन हैं अनुराग जिसने रच दिया कीर्तिमान

IPL में सट्टेबाजी पर पुलिस की पैनी निगाह, दिल्ली समेत हर राज्यों की साइबर पुलिस रख रही हैं नजर

4 Killed due to Land Subsidence: जमीन धंसने का यह मामला कोरिया जिले के खड़गवां ब्लॉक के बंजारीडांड़ इलाके की हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुँच गए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचावकार्य शुरू कर दिया गया हैं। हादसा किन परिस्थियों मे हुआ इसकी जाँच की जा रही है। सभी मरने वाले एक ही गांव के बताये जा रहे हैं। एक साथ हुई चार-चार मौतों से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई हैं। मरने वालों में मीरा बाई गढ़तर, मानमती गढ़तर, पूजा पोटेडाँड़ और रामसुन्दरराम देवानी बांध शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें