Liquor Seized in Simga: 45 लाख की शराब का जखीरा पकड़ाया, एक आरोपी भी गिरफ्तार, आबकारी विभाग और उड़नदस्ता ने की संयुक्त कार्रवाई
Liquor Seized in Simga: आबकारी विभाग ने एक कंटेनर से 45 लाख रुपए की शराब जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Liquor Seized in Simga/ Image Credit: IBC24
बलौदाबाजार: Liquor Seized in Simga: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आबकारी विभाग ने एक कंटेनर से 45 लाख रुपए की शराब जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आबकारी की टीम अवैध शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ताज ढाबा के पास पकड़ाई अवैध शराब
Liquor Seized in Simga: मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित ताज ढाबा के पास आबकारी विभाग और उड़नदस्ता की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर की जांच की। जांच के दौरान जब टीम के सदस्यों ने कंटेनर के अंदर का नजारा देखा तो हर कोई हैरान रह गया। कंटेनर के अंदर अवैध शराब भरी हुई थी। इस शराब के बारे में जानकारी मांगने पर ड्राइवर सहीं जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद आबकारी और उड़नदस्ता की टीम ने शराब को अपने कब्जे ले लिया और कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बलौदाबाजार: अवैध शराब की तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार
https://t.co/2MZXrAG9FN— IBC24 News (@IBC24News) February 7, 2025
आखिर कैसे आई शराब की इतनी बड़ी खेप
Liquor Seized in Simga: चुनावी समय में सिमगा क्षेत्र से इतनी बड़ी मात्रा में शराब का मिलना कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, छत्तीसगढ़ में फिलहाल नगरीय निकाय और नगर पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी है और हर तरफ पुलिस मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चला रही है। इसके बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप का मिलना आश्चर्य जनक है। हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा है कि, इतनी बड़ी मात्रा में किसने शराब मंगवाई है? क्या ये शराब चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई गई थी? ऐसे ही कई सवाल है जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है।
No products found.
Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



