Raipur Crime News: राजधानी में ड्राइवर से मारपीट के बाद लूट, वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर से ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है। चार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
- रायपुर से ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है।
- चार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
- वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। राजधानी में आए दिन चोरी, लूट, डकैती, चाकूबाजी, हत्या और दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं के बीच राजधानी रायपुर से ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है। चार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
ड्राइवर से मारपीट के बाद लूट
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना खमतराई थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा की है। यहां एक पेट्रोल पंप के पास चार युवकों ने ट्रक ड्राइवर नवाब खान से मारपीट कर नगदी रकम लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर को रॉड, डंडों से मारपीट कर 44 हजार रुपए लुटे और फिर फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Raipur Crime News: मारपीट में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर जांच में जुटी हुई है।

Facebook



