Lormi Girl Kidnapping: 5 दिन बाद भी नहीं मिला किडनैप बच्ची का कोई सुराग, अब आईजी खुद पहुंचे लोरमी, खोजबीन के लिए नए सिरे से बन रही रणनीति
5 दिन बाद भी नहीं मिला किडनैप बच्ची का कोई सुराग, Lormi News: No clue found about the kidnapped girl even after 5 days
Lormi Girl Kidnapping. Image Source-IBC24 Archive
- 5 दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
- आईजी डॉ. संजीव शुक्ल ने की हाईलेवल मीटिंग।
- बच्ची को ढूंढ़ने के लिए बनाई जा रही नई रणनीति।
नई दिल्लीः Lormi Girl Kidnapping: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में बीतें दिनों हुए 7 साल के मासूम के अपहरण के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। 5 दिनों के बाद भी पुलिस को आरोपी के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लगी है। अब जांच के लिए बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ल पहुंचे लोरमी पहुंचे हैं। लोरमी थाना में वे पुलिस अफसरों की हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बच्ची के खोजबीन के लिए बन रही नए सिरे से रणनीति बन रही है।
Lormi Girl Kidnapping: बता दें कि लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव में 7 साल की बच्ची का शुक्रवार रात अपहरण हो गया था। वह अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी, तभी किसी ने बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची की मां पुष्पा गोस्वामी की रात 2 बजे नींद खुली तब बच्ची गायब थी। मां ने रात में ही परिजनों को बताया। सभी मिलकर आस पड़ोस और गांव में खोजे, लेकिन कहीं नहीं मिली।

Facebook



