Fear of heavy rains in these districts of UP
लोरमी। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन अचानक मौसम ने करवट लिया। जिसके बाद लोरमी इलाके में जमकर बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। लोरमी इलाके में कुछ जगहों पर जमकर ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे किसानों के फसल का नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश और तेज़ आंधी तूफान के चलने से इलाके की बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो गई है। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी ब्लैक आऊट हो गया है। अचानक मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 2 अप्रैल तक मौसम में बदलाव के चलते बारिश की संभावना जताई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें