Reported By: Sourabh Dubey
,Lormi Police Viral Video | Image Source | IBC24
लोरमी: Lormi Police Viral Video: एक ओर जहां पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के दावे करता है वहीं दूसरी ओर लोरमी से सामने आई एक शर्मनाक घटना ने पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस वर्दी पहने एक आरक्षक शराब के नशे में पूरी तरह चूर नजर आ रहा है।
Lormi Police Viral Video: यह वीडियो लोरमी की सरकारी शराब दुकान के बाहर का बताया जा रहा है, जहां आरक्षक रोशन पहाड़ी, जो लोरमी थाने में पदस्थ है नशे में झूमता हुआ देखा गया। जानकारी के अनुसार आरक्षक की ड्यूटी शराब दुकान के पास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई थी लेकिन ड्यूटी निभाने के बजाय वह खुद ही नशे में धुत होकर सड़कों पर लड़खड़ाता नजर आया।
Lormi Police Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नशे में पूरी तरह चूर यह आरक्षक सड़क पार करने की स्थिति में भी नहीं था। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे सहारा देकर सड़क पार कराया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने यह शर्मनाक दृश्य कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरक्षक रोशन पहाड़ी को निलंबित कर दिया है। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।