Mahasamund news: जवान बेटे की मौत के बाद सालों से लगा रहा चक्कर, लाचार पिता की कहानी सुन सहम जाएगा आपका दिल

Father begs for financial help after young son's death जवान बेटे की मौत के बाद सालों से लगा रहा चक्कर, लाचार पिता की कहानी सुन सहम जाएगा आपका दिल

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 12:05 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 12:06 PM IST

After the death of the son, the father has been circling for years for financial help

महासमुंद। जिले में विद्युत विभाग प्रशासन की लापरवाही के कारण एक लाचार व मजबूर पिता पिछले एक वर्ष से अपने बेटे के मौत के बाद आर्थिक मदद के लिए विद्युत विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर है,परन्तु विद्युत विभाग के आला अधिकारी कुंभकर्णी नींद मे सोये है।

read more: Jagdalpur news : जगरगुंडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों ने प्रेस नोट किया जारी, सरकार पर बस्तर को पुलिस कैम्प में तब्दील करने के साथ लगाए ये गंभीर आरोप

करंट लगने से हई थी मौत

दरअसल, महासमुंद जिले के बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम सोरम सिंधी का रहने वाला मृतक गणेश राम बरिहा ठेकेदार अभिमन्यु साहू के अंडर में 12 फरवरी 2021 को बागबाहरा के इंडियन गैस के पीछे विद्युत विस्तारीकरण के तहत नया पोल लगाने का काम कर रहा था । जिसके बगल में दूसरा विद्युत पोल भी था, जिसमें विद्युत सप्लाई बंद कराया गया था, लेकिन बिना काम पूर्ण हुए ही विद्युत चालू कर दिया गया। जिससे चार मजदूरों को करंट लग गया। जिसमें गणेश राम बरिहा की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये । गणेश राम को आन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा लाया गया जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिये ।

विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते हुई थी मौत

मृतक गणेश राम बरिहा के पिता बंशी लाल बरिहा को सूचना दी गयी कि उसके पुत्र को करंट लग गया है और वे बागबाहरा मे भर्ती है । जब बंशी लाल बागबाहरा पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसके पुत्र की मौत हो गयी है। नियमानुसार ऐसे मजदूरों का इंश्योरेंस ठेका फर्म कराती है । विडम्बना है कि बंशी लाल के पुत्र गणेश राम बरिहा का मौत हुए एक वर्ष बीत गये ,पर आज तक उसे कोई आर्थिक मदद न तो ठेकेदार द्वारा और न ही विद्युत विभाग द्वारा दिया गया ।

read more: Balrampur News: भयानक बीमारी की चपेट में आई 15 मितानिन, प्रशिक्षण केंद्र में मचा हड़कंप

गणेश राम बंशीलाल का एकलौता बेटा था, जिसके भरोसे उसके परिवार का भरण पोषण होता था । बंशी लाल ने जब पूरी घटना का पता किया तो उसे ठेकेदार व विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण उसके बेटे का मौत होना पता चला । बंशी ठेकेदार पर एफ आई आर दर्ज कराने व आर्थिक मदद के लिए शासकीय कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है ,पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई, वही विद्युत विभाग के आला अधिकारी अपना ही राग अलाप रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें