Mahasamund News: आश्रम में नाबालिग बालिका के साथ घिनौनी हरकत, इस बात को लेकर की मारपीट फिर मुंह में डाली जलती हुई लकड़ी

आश्रम में नाबालिग बालिका के साथ घिनौनी हरकत, इस बात को लेकर की मारपीट फिर मुंह में डाली जलती हुई लकड़ी, Abominable act with minor girl in ashram

  •  
  • Publish Date - March 2, 2023 / 03:40 PM IST,
    Updated On - March 2, 2023 / 03:46 PM IST

Burning wood thrown in the mouth after beating a minor in the ashram

Abominable act with minor girl in ashram: महासमुंद। जिले के बागबाहरा विकास खण्ड के जय गुरुदेव मानस आश्रम में भोग लगाने को लेकर हुए विवाद में आश्रम के सेवादारो ने एक नाबालिग बालिका के साथ की मारपीट एवं नाबालिग के मुंह मे जलती लकड़ी डाली । जिससे नाबालिग गंभीर रुप से घायल हो गयी। बानालिग का इलाज आरंग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले की शिकायत पीड़िता के भाई ने बागबाहरा थाना मे कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपी नरेश पटेल , भोजराम साहू , राकेश दीवान के खिलाफ धारा 307, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

read more:  शिक्षा के मंदिर में घिनौनी करतूत, मासूम बच्चों के कपड़े उतरवाकर ऐसे काम करता था शिक्षक

दरअसल पीडिता का भाई मनीष सिन्हा ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन दो तीन दिनों से जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली आयी हुई थी। जहां भोग लगाने के नाम सेवादारो ने मेरी बहन के साथ मारपीट, गाली गलौज की और जान से मारने की नियत से डंडे से मारपीट कर जलती लकड़ी उसके मुंह में डाल दिया। जिससे बहन के मुंह , जीभ ,तालु ,गला , पैर ,जांघ ,पीठ दोनों भुजा जल गया।

read more: पत्नी के साथ घिनौनी हरकत करने वाला पति गिरफ्तार, शराब के नशे में खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम

Abominable act with minor girl in ashram: दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ डडसेना कलार सिन्हा समाज महासमुंद के जिला संयोजक आरोपियो पर कडी कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस को ज्ञापन सौपा । इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें