CG: तीन ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर, लगी आग, एक ड्राइवर की जलकर दर्दनाक मौत
Horrific road accident in Mahasamund of Chhattisgarh
महासमुंद: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन सड़के खून से लाल हो रही हैं। ताजा मामला महासमुंद का हैं,जहाँ एक भीषण हादसे में एक की मौत जबकि कई अन्य घायल हो गए। (Horrific road accident in Mahasamund of Chhattisgarh) मृतक के शव को बरामद कर लिया गया हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं।
CG Road Accident News
दरअसल एनएच 53 (NH-53) साकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी गांव के पास खड़ी ट्रक को ओड़िशा की तरफ से आ रही दो ट्रको ने पीछे से ठोकर मार दी। ट्रक में ऑयल होने के चलते ट्रक में भीषण आग आग लग गई। इस हादसे में तीनों ट्रक जलकर खाक हो गया। वहीं चालक संदाम अंसारी की जलने से मौत हो गई और एक चालक गंभीर रुप से घायल है। जिसका पिथौरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। (Horrific road accident in Mahasamund of Chhattisgarh) सड़क दुर्घटना से हाईवे जाम हो गया। सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग से जले ट्रक को सड़क किनारे कराया।

Facebook



