Gau Taskari News Chhattisgarh: आरंग गौ तस्करी मामले में नया मोड़.. क्या तस्करों ने खुद ही लगाई थी महानदी में छलांग? सामने आया यह सनसनीखेज Video, आप भी देखें

Gau Taskari News Chhattisgarh: आरंग गौ तस्करी मामले में नया मोड़.. क्या तस्करों ने खुद ही लगाईं थी महानदी में छलांग? सामें आया यह सनसनीखेज Video, आप भी देखें

  •  
  • Publish Date - July 28, 2024 / 07:03 PM IST,
    Updated On - July 28, 2024 / 07:27 PM IST

Mahasamund gau taskari viral video

This browser does not support the video element.

 

Mahasamund gau taskari viral video: महासमुंद: पिछले महीने महासमुंद जिले के आरंग इलाके में गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया था। कुछ तस्कर एक बड़े ट्रक में मवेशियों को भरकर दूसरे राज्य ले जानें की फिराक में थे। हालांकि वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते इससे पहले ही कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया।

Read More: CG News: रिटायर्ड अधिकारी पर पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप, ठगों ने लूट लिए 54 लाख रुपए

इसके बाद दो तस्करों का शव महानदी के तलहटी से बरामद किया गया था। दावा किया गया कि कथित गौ रक्षकों ने उनकी हत्या की है। इनमें से एक घायल को अस्पताल में भर्ती भी कराया था। मामले ने सियासी रंग लिया तो पांच लोगों को इस प्रकरण में आरोपी भी बनाया गया। लेकिन इस पूरे मुद्दे ने नया मोड़ ले लिया है।

Read This: PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की पौधरोपण की प्रशंसा, नागरिकों से किया पौधा लगाने का आव्हान

Mahasamund gau taskari viral video: दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे घटना वाली रात का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रक से बाहर आये कुछ लोगों ने सीधे पुल के नीचे छलांग लगा दी। हालांकि IBC24 इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करती है। आप भी देखें यह वीडियो..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp