Raman Singh: ‘मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों विदाई करना चाहते हैं’, डाॅ. रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहता हूं

Raman Singh: ‘मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों विदाई करना चाहते हैं’, डाॅ. रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहता हूं

Raman Singh: ‘मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों विदाई करना चाहते हैं’, डाॅ. रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहता हूं

Raman Singh/Image Source: IBC24

Modified Date: September 29, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: September 29, 2025 6:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रमन सिंह का भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व को इशारा,
  • राज्यपाल पद के प्रस्ताव पर कहा बड़ा बयान,
  • ‘मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों विदाई करना चाहते हैं’

महासमुंद: Raman Singh: मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों छत्तीसगढ़ से विदाई कराना चाहते हैं । छत्तीसगढ़ ही मेरे लिए सब कुछ है । मैं छत्तीसगढ़ मे ही रहना चाहता हूँ । लेकिन आगे क्या होगा यह कोई नहीं जानता । यह बड़ा संदेश छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज हास परिहास मे ही सही भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा दिया ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज महासमुंद में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को बड़ा संदेश दिया। महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के जन्मदिन पर आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Raman Singh: रूद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद मीडिया के चुटीले सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हे राज्यपाल बनाए जाने की चल रही चर्चा पर अपना पक्ष रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक अपना पैगाम भी पहुंचा दिया ।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।