Mahasamund Vidhansabha Chunav 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, जिले में गत वर्ष की तुलना में 1.74 प्रतिशत मतदान घटा |

Mahasamund Vidhansabha Chunav 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, जिले में गत वर्ष की तुलना में 1.74 प्रतिशत मतदान घटा

Mahasamund Vidhansabha Chunav 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, जिले में गत वर्ष की तुलना में 1.74 प्रतिशत मतदान घटा

Edited By :   Modified Date:  November 19, 2023 / 07:13 PM IST, Published Date : November 19, 2023/12:59 pm IST

धनंजय त्रिपाठी, महासमुंद:

Mahasamund Vidhansabha Chunav 2023: दो दिन पहले यानी कि  17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। लोकतंत्र का महापर्व समाप्त होने के बाद मतदान प्रतिशत को लेकर विश्लेषण होने लगा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में महासमुंद जिले में मतदान प्रतिशत में 1.74 प्रतिशत की कमी आई है, जो एक चर्चा का विषय है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जिले में तमाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय घट गया, जो जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों पर एक सवालिया निशान लगाता है।

ICC Cricket World Cup 2023: छठ पर्व के साथ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज, फैंस ने कहा मैच के बाद एक बार फिर मनाएंगे दीपावली

बता दें कि वर्ष 2018 में महासमुंद जिले के चारो  विधानसभाओं में महासमुंद , खल्लारी , बसना , सरायपाली में 83.26 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें महासमुंद में 81.03 , खल्लारी में 83.27, बसना में 85.85 एवं सरायपाली में 83.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।‌ वहीं वर्तमान विधानसभा चुनाव की बात करें तो जिले में 81.52 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महासमुंद में 75.17 , खल्लारी में 81.34 , बसना में 83.47 एवं सरायपाली में 81.68 प्रतिशत मतदान हुआ ,जो गत वर्ष की तुलना में 1.74 प्रतिशत कम है।

Weekly Business Horoscope: ये हफ्ता बिजनेस के लिए काफी खास, इन 5 राशियों के जातकों को होगा मुनाफा 

Mahasamund Vidhansabha Chunav 2023: जहां लोग ईव्हीएम मशीन में खराबी आने के कारण घर वापस चले जाने एवं कुछ ग्राम के ग्रामीणों द्वारा मूलभूत सुविधा के अभाव में मतदान नहीं करने की बात कह रहे हैं वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी 1.74 प्रतिशत कम मतदान को कम मतदान नहीं मान रहे है। फिलहाल बता दें कि 3 दिसंबर कोे मतगऩा की जाएगा जिसके आधार पर ही विजेताओं का फैसला किया जाएगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp