Mahtari Vandana Yojana Beneficiary Dies: ‘महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत’, 11वीं किस्त के बाद मंत्री राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी
Mahtari Vandana Yojana Beneficiary Dies: ‘महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत’, 11वीं किस्त के बाद मंत्री राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी
Mahtari Vandana Yojana Application: फिर शुरू होगा महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन / Image Source: File
रायपुर: Mahtari Vandana Yojana Beneficiary Dies छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महतारियों का मान बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है, जिसके तहत मलिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। हर माह की तरह भी जनवरी 2025 महीने की किस्त जारी कर दी गई है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत हो गई है।
Mahtari Vandana Yojana Beneficiary Dies मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 10 महीने में 29 हजार से ज्यादा हितग्राहियों की मौत हो चुकी है। मृत हितग्राही के खाते में भुगतान बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब मृत हितग्राहियों के खाते में पैसा नहीं जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य मे सरकार द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है। प्रदेशभर के लगभग 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 651.62 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को दिया जाता है।

Facebook



