Raipur City Center Mall: राजधानी के सिटी सेंटर मॉल में बड़ा हादसा, तीसरे माले से गिरा एक साल का मासूम, मचा हड़कंप
Raipur City Center Mall: राजधानी के सिटी सेंटर मॉल में बड़ा हादसा, तीसरे माले से गिरा एक साल का मासूम, मचा हड़कंप
Raipur City Center Mall
रायपुर: Raipur City Center Mall राजधानी रायपुर के पंडरी में स्थित सिटी सेंटर मॉल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तीसरे माले से एक साल का मासूम गिर गया। बताया रहा है कि मासूम अपनी अपने पापा के साथ स्केलेटर से चौथे माले में जा रहा था। इसी दौरान हाथ छूट गया और मासूम नीचे गिर गया।
Raipur City Center Mall घटना के बाद बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। फिलहाल बच्चे की इलाज जारी है।
रायपुर : मॉल के तीसरे माले से गिरा 1 साल का मासूम || LIVE
https://t.co/Ik2bwcytHd— IBC24 News (@IBC24News) March 19, 2024

Facebook



