Raipur Building Collapsed Update: रायपुर के VIP रोड पर बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 8 घायल

Raipur Building Collapsed Update: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस कॉम्प्लेक्स में हादसा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 07:24 PM IST

Raipur Building Collapsed Update / Image Credit : IBC24

रायपुर: Raipur Building Collapsed Update: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड स्थित अविनाश डेवलपर के प्रोजेक्ट ऐलिगंस में हादसा हुआ है। यहां, निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिर गई। इस हादसे में 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से की गई है। बताया जा रहा कि बहुमंजिला इमारत में प्लास्टर करने की तियारी की जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Raipur Building Collapsed Update: रायपुर के VIP रोड हादसे पर बड़ा अपडेट, अब तक एक मजदूर की मौत, 9 लोग घायल

8 मजदूरों का इलाज जारी

Raipur Building Collapsed Update: वहीं बताया गया कि, रायपुर के VIP रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स की सेंटिंग गिरने से दबे 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। वहीं 8 मजदूरों का इलाज अब भी जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp