IPS officers Transfer Latest News
धमतरीः Major reshuffle in police department छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले में एक साथ कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, उनमें कई थानों के प्रभारी भी शामिल है। इस संबंध में जिले के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने आदेश जारी कर दिया है।
Major reshuffle in police department जारी आदेश के मुताबिक वीरेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से पुलिस नियंत्रण कक्ष भेजा गया है। हेमंत ध्रुव को कुरूद थाना से धमतरी बुलाया गया है। वहीं तुलसीराम मिथलेश को सिहावा से करेली बड़ी चौकी भेजा गया है। वहीं अमित सिंह को अर्जुनी थाना से जिला मुख्यालय धमतरी बुलाया गया है।
Read More : Leg Mehndi Design: सावन तीज पर इन खूबसूरत डिजाइन से पैरों को सजाएं, यहां मिल जाएंगे बेस्ट ऑप्शन