Publish Date - August 14, 2025 / 09:29 AM IST,
Updated On - August 14, 2025 / 09:44 AM IST
CG Girl Missing/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
स्कूली छात्रा का नहीं चल रहा कोई पता
कल घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी छात्रा
24 घण्टे बाद भी घर नहीं लौटी 10 वी में पढ़ने वाली प्राची
मनेंद्रगढ़: Manendragarh News: नगर के एक स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा प्राची बीते 24 घंटे से लापता है। परिजनों के अनुसार प्राची बुधवार सुबह रोज़ की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार चिंतित हो उठा। CG Girl Missing
CG Girl Missing: छात्रा के पास उसका मोबाइल फोन भी था लेकिन वह भी लगातार बंद आ रहा है जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। परिजनों ने देर रात सिटी कोतवाली में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है।
CG Girl Missing: परिजन लगातार रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन प्राची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा के अचानक लापता होने से मोहल्ले में भी सनसनी फैल गई है। सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।