Actor Aamir Raza Hussain passed away
पखांजूर। Manturam Pawar announced to contest छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बचे हुए है। इससे पहले सियासी गलियारों में खलबली बची हुई है। इसी बीच पूर्व विधायक मंतूराम पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेसकांफ्रेंस के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रेसकॉंफ्रेंस के दौरान कहा कि क्षेत्र की विभिन्न मुद्दे पर वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
Manturam Pawar announced to contest उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस BJP कार्यकताओं में आपसी तालमेल नहीं है। सरकार बनाने में दोनों दलों में कांटे की टक्कर होगी। आपको बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मंतूराम पवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में होंगे।