गांव में जंगली जहरीला फल खाने से कई बच्चों की तबियत खराब

गांव में जंगली जहरीला फल खाने से कई बच्चों की तबियत खराब

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 02:39 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 02:39 PM IST

बलरामपुर (उप्र), 14 फरवरी (भाषा) बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में जंगली जहरीला फल खाने से करीब 12 बच्चों की तबियत खराब हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश रस्तोगी ने बताया कि तुलसीपुर तहसील के बिशनपुर गांव में बृहस्पतिवार शाम को खेलते समय करीब 12 बच्चों ने जंगली जहरीला फल खा लिया था, जिसके बाद उल्टी-दस्त होने पर उनकी हालत बिगड़ने लगी।

उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया।

रस्तोगी ने बताया कि बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल शफीक

शफीक