देश में जल्द होने जा रहा मैराथन, इन राज्यों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

Marathon going to be held soon in the country, participants of these states will take part

देश में जल्द होने जा रहा मैराथन, इन राज्यों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 3, 2022 8:13 pm IST

Marathon going to be held soon: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही शुरू होने जा रहा है मैराथन। प्रदेश में पहली बार 42 किलोमीटर की मैराथन का किया गया आयोजन। वही इस मैराथन में देश भर के अलग अलग राज्यों से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा। 13 नवंबर को इस मैराथन की होगी शुरुआत, इसके पहले भी रायपुर में कई बार मैराथन का आयोजन किया गया है. जिसमे 21 किलोमीटर तक के मैराथन का किया जा चुका है। आपको बता दें कि, इस आयोजन में हर वर्ष लगभग साढ़े 3 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेते आ रहे हैं। वही रायपुर में होने वाले इस मैराथन को देश में होने वाले आयोजनों के क्वालीफायर के रूप में मान्यता दी गई है।

यह भी पढ़े:पायलट ने वॉलमार्ट स्टोर से विमान टकराने की धमकी दी : पुलिस

 ⁠

लेखक के बारे में