भीषण सड़क हादसे में मरवाही विधायक के बेटे समेत तीन की मौत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस और कार में भिड़ंत में मरवाही विधायक के बेटे समेत तीन की मौत हो गई। तीनों बिजली विभाग में कार्यरत थे।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस और कार में भिड़ंत में मरवाही विधायक के बेटे समेत तीन की मौत हो गई। तीनों बिजली विभाग में कार्यरत थे।
Read More News : CM भूपेश बघेल ने श्रम विभाग के 50 लाभार्थियों को वितरित की राशि, प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख रुपए का चेक सौंपा
हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। फेसबुक पोस्ट पर सीएम ने लिखा कि मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है। वे विद्युत विभाग में इंजीनियर थे। ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
Read More News : बड़ा बदलाव: सेना में पहली बार महिला अधिकारियों का कर्नल रैंक में प्रमोशन, SC के आदेश पर साफ हुआ रास्ता
बता दें कि हादसे के बाद तीनों युवकों के शव कार में ही फंस गए थे। जिसे गैस कटर की सहायता से तीनों के शव बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली के पास करीब 2 बजे के आसपास हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
Read More News : अगस्त की सैलरी के साथ मिलेगा DA का लाभ, सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगा बंपर पैसा
भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों का शव कार से बाहर निकाला। इधर विधायक के बेटे के मौत की खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
Read More News : ब्लड कैंसर के बाद की गई महेश मांजरेकर की सर्जरी, अब ऐसी है हालत..

Facebook



