raipur nigam budget: आज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगे महापौर, बजट पेश करने से पहले मां काली का लिया आशीर्वाद

आज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगे महापौर ! Mayor will present the budget of Raipur Corporation today

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 10:53 AM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 11:05 AM IST

CCTV cameras will be installed

रायपुर। raipur nigam budget रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर आज नगर निगम का बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले महापौर काली माता मंदिर पहुंचे। वहां मां काली की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया।

Read More: गांव में 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट 

raipur nigam budget आपको बता दें कि कुछ ही देर बाद गोबर से बने ब्रीफकेस से बजट का पिटारा खुलेगा। ब्रीफकेस में एक तरफ कामधेनु दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगी हुई है।

Read More: इस हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 

वहीं दूसरी ओर बीजेपी पार्षदों के आरोपों पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बीजेपी का काम है आरोप लगाना। हमारा काम है रायपुर के लिए काम करना। हम रायपुर की दशा और दिशा तय करेंगे। रायपुर की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक