छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस के छात्र ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस के छात्र ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 12:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर, 10 सितंबर (भाषा) रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के एक छात्र ने शनिवार को छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एम्स, रायपुर में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम पवार (20) ने आज दोपहर छात्रावास के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि छात्र शिवम मध्य प्रदेश का रहने वाला था।

उन्होंने बताया, ‘‘आज कक्षा के बाद वह अपने कमरे में लौटा और फांसी लगा ली। जब उसके मित्रों ने उसे फांसी पर लटका देखा तब उन्होंने इसकी जानकारी छात्रावास के अधिकारियों को दी और शिवम को संस्थान के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि शिवम के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शिवम के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा संजीव अर्पणा

अर्पणा