chhattisgarh politics news/image source: facebook
chhattisgarh politics news: रायपुर: जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। विधायक की गिरफ्तारी के बाद से पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ चुके हैं। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रही है। विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, भाजपा कांग्रेस विधायकों को जेल भेजकर रिकॉर्ड बना रही है (chhattisgarh politics news)।
chhattisgarh politics news: वहीं, अब इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है (Shyam Bihari Jaiswal on congress)। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, जेल जाने के मामले में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 100% रहेगा और हमारा स्ट्राइक रेट जीरो रहेगा। वहीं क्या कांग्रेस का जेल जाने में कोई और विकेट गिरेगा सवाल का जवाब देते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि, क्रिकेट और राजनीति अनिश्चितता का खेल है। उन्होंने कहा कि, कब कितने विकेट गिर जाए यह कहना मुश्किल है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि, गड़बड़ी करने वाला कितना भी शक्तिशाली हो उसपर कार्रवाई होगी।
इन्हे भी पढ़ें:-