रायपुरः Raipur News: आतंक का ट्रिपल वार सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। विदेश की धरती से भारत को दहलाने की प्लानिंग के तार छत्तीसगढ़ तक भी जुड़ रहे हैं। रायपुर में पकड़े गए 2 नाबालिगों के ISIS से तार जुड़े हैं। इसमें ATS ने UAPA के तहत FIR दर्ज कर दोनों को पकड़ा। इसमें और क्या खुलासे हुए हैं।
ISIS के पाकिस्तानी मॉड्यूल में फंसे रायपुर के 2 नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ये मामला सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि ISIS के सीरिया और इराक के हैंडलर से भी कनेक्शन सामने आया है। ATS सूत्रों से ये भी पता चला है कि ये नाबालिग 2 साल से ISIS के हैड़लर्स के संपर्क में थे… और उनका पूरी तरह ब्रेनवॉश हो चुका था।
Raipur News: नाबालिगों से पूछताछ में सबसे चौकाने वाला तथ्य सामने आया कि ISIS हैंडलर्स ने भारत को खत्म कर चीन पर कब्जाे के लिए तैयार रहने कहा था। चैट पैटर्न में कट्टरपंथी सामग्री, विदेशी भाषा में निर्देश मिले हैं। ISIS के इस मॉड्यूल में डिजिटल नेटवर्क से नाबालिगों को टारगेट किया जा रहा है। दोनों नाबालिग डार्क वेब से घातक हथियारों की खोज कर रहे थे। हथियारों की कैटेगरी, कीमत से जुड़ी लिस्ट मिली है। दोनों अरबी सीखने के कोर्स, ट्यूटोरियल्स का उपयोग कर रहे थे। इसका उद्देश्य विदेशी हैंडलरों से सीधे संवाद करना था। दोनों नाबालिगों ने इंस्टाग्राम पर ISIS रायपुर नाम से एक ग्रुप बनाया था। दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ समेत देश में कहीं भी बडी वारदात कर सकते थे। भिलाई के जिन 4 युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। उन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन उनके मोबाइल सीज कर दिए हैं। इंस्टाग्राम से डेटा मांगा है।