40 दिन बाद मिली लापता युवक की लाश, स्थानीय लोगों ने किया थाने का घेराव, विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस पर लगाए संगीन आरोप

Missing youth's body found after 40 days स्थानीय लोगों ने किया थाने का घेराव, विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस पर लगाए संगीन आरोप

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 09:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Missing youth’s body found after 40 days: रायपुर| राजधानी रायपुर में 40 दिनों से लापता युवक की लाश मिली है। आरोपियों ने हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया था। तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने जमीन खुदवाकर शव को बरामद कर लिया है। युवक की पहचान 21 वर्षीय युवक वाहजुद्दीन उर्फ बाबु के रूप में की गई है। युवक 25 सितंबर से लापता था। इसके लेकर स्थानीय लोगों ने किया खमतराई थाना का घेराव किया।

Read more: प्रिंसिपल ने किया तंग तो छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार ने किया जमकर हंगामा, देखें Live वीडियो 

ग्रामीण विधायक सत्यनाराण शर्मा भी खमतराई थाना पहुंचे। इस मामले को लेकर विधायक ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा उरला पुलिस ने जांच में बड़ी लापरवाही की है। इस मामले को लेकर परिजन लगभग 40 दिनों तक थाने का चक्कर काटते रहे। मैंने SSP से मुलाकात की उसके बाद ही कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच ने 1 दिन में इस मामले को सुलझा दिया।

Read more: Sarkari Naukri 2022: बिना परीक्षा के ऑफिसर बनने का शानदार मौका, अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई 

2 अक्टूबर को मो.अनवर अहमद ने थाना उरला में वाहेजुद्दीन 21 वर्ष गाजी नगर बीरगांव निवासी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सूचना के मुताबिक 25 सितंबर की रात 8 बजे से वाहेजुद्दीन गायब था। साथ ही मोबाईल बंद था। इस शिकायत के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी को जांच करने के निर्देश दिए। आज इस मामले में पुलिस ने युवक का शव बरामद किया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें