सांई मंदिर के वार्षिकोत्सव में जमकर नाचे विधायक गुलाब कमरो, इस तरह झूमते आए नजर…देखें वीडियो
mla gulab kamro dancing video: सांई दरबार में बने माहौल के बीच विधायक गुलाब कमरो अपने आप को रोक नहीं सके और हो रहे आयोजन में जमकर झूमे। मौजूद भक्त भी विधायक के इस तरह झूमने को देखते रह गए।
mla gulab kamro dancing video
mla gulab kamro dancing video: मनेंद्रगढ़। भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक और सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो मनेन्द्रगढ़ के सांई मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में जमकर झूमते नजर आए। कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो बुधवार की रात मंदिर के बारहवें वार्षिकोत्सव के आयोजन में पहुंचे हुए थे । यहाँ हो रहे जगराते में शिरडी से आये प्रमोद मेढ़ी द्वारा सांई भजनों की प्रस्तुति दी जा रही थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
read more: बीकानेर के पास सड़क हादसे में दंपति सहित चार लोगों की मौत
इन्ही भजनों के बीच सांई के दीवाने मुझे नचने दे गीत की प्रस्तुति दी जा रही थी । सांई दरबार में बने माहौल के बीच विधायक गुलाब कमरो अपने आप को रोक नहीं सके और हो रहे आयोजन में जमकर झूमे। मौजूद भक्त भी विधायक के इस तरह झूमने को देखते रह गए।
read more: परमाणु परीक्षण की संभावना के बीच उ.कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक
mla gulab kamro dancing video: इस दौरान मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डाक्टर विनय शंकर सिंह और नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने भी उनका साथ दिया। यहां बता दे कि विधायक गुलाब कमरो के इस तरह डांस करने का वीडियो पहले भी सामने आता रहा है । कभी शादी में तो कभी गौठान में तो कभी राष्ट्रीय पर्व में वे पूरी मस्ती के साथ नाचते नजर आए है ।

Facebook



