छत्तीसगढ़: फिर से लगेंगी मोहल्ला साक्षरता कक्षाएं, 60 हजार 145 को 6 माह में साक्षर किए जाने का लक्ष्य

इस बार प्रदेशभर से 60 हजार 145 को आगामी 6 माह में साक्षर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2021 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से साक्षरता कक्षाएं लगेंगी। रुचि देखते हुए फिर से कक्षाएं लगाने का प्लान बनाया गया है। वहीं इस बार प्रदेशभर से 60 हजार 145 को आगामी 6 माह में साक्षर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें : सरकार से नाराज हुए 70 हजार बिजलीकर्मी, 52 जिलों के कर्मचारियों ने की प्रदर्शन की तैयारी

बता दें कि असाक्षरों को साक्षर करने के इरादे से प्रदेशभर में मोहल्ला साक्षरता कक्षाएं लगाई जाती है। पढ़ना लिखना अभियान के तहत इसकी शुरूआत की गई है। वहीं बग रुचि देखते इसकी अवधि बढ़ाई गई हैं। अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 1 लाख 89 हजार 855 लोगों को साक्षर किया गया है।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी के लिए पंजीयन की आखिरी तारीख खत्म, इस साल 23,94,370 किसानों से की जाएगी धान खरीदी

वहीं अब 60 हजार 145 को आगामी 6 माह में साक्षर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत यह कार्यक्रम संचालित होगा।

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards 2021: स्वच्छता में Chhattisgarh अव्वल, मिला सबसे स्वच्छ राज्य का Award