Reported By: Jitendra Gaikwad
,Chhattisgarh Panchayat Election BJP List: Image Source-IBC24
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी : Chhattisgarh Panchayat Election BJP List : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत सीट के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपने उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में वर्तमान जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह का नाम भी शामिल है, जो विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने जा रही हैं। भाजपा की यह रणनीति सक्रिय कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव में अपने उम्मीदवारों को मजबूती देने की दिख रही है।
Chhattisgarh Panchayat Election BJP List : भा.ज.पा. के इस कदम से यह भी साफ हो रहा है कि पार्टी पंचायत चुनाव में जोरदार ढंग से उतरने वाली है और अपने उम्मीदवारों के माध्यम से विकास और कार्यकुशलता की बात करने का मौका पा रही है। पार्टी का लक्ष्य पंचायत स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करना है और इस रणनीति के तहत अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने की कोशिश की जाएगी।