छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

आज रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में बादल बने हुए हैं, मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिनों में बारिश हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - June 17, 2022 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Monsoon knock in Chhattisgarh-Madhya Pradesh: रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। जिसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में मानसून की बारिश होने लगी है तो कई जगहों पर बादल छाए हुए है। एक से दो दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है।

read more: अग्निपथ की अग्निपरीक्षा, हिंसा की आग में भड़क रहा देश, धू-धू कर जल रहा बिहार

छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल बस्तर और दुर्ग संभाग तक मानसून पहुंचा था। इसके बाज आज रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में बादल बने हुए हैं, मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिनों में बारिश हो सकती है।

read more: महिला सांसद के कपड़े फाड़े…बस में अपराधियों की तरह ठूंसा! कांग्रेस नेता ने शेयर किया ये वीडियो

Monsoon knock in Chhattisgarh-Madhya Pradesh: वहीं मध्यप्रदेश में भी मानसून की दस्तक हो चुकी है, खजुराहो, नरसिंहपुर, दमोह, बैतूल, नौगांव, रीवा, सतना, ग्वालियर, भोपाल में बारिश दर्ज हुई है। अब फिर से भोपाल समेत अन्य जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

read more: मानवाधिकारों का सम्मान करने के लिए भारत को प्रोत्साहित करते हैं: अमेरिका