CG Assembly Monsoon Session : 5 दिनों तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, इस दिन से होगा शुरू, अधिसूचना जारी
5 दिनों तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, Monsoon session of Chhattisgarh assembly will begin from July 22
CG Vidhan Sabha Monsoon Session/Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुरः CG Assembly Monsoon Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र अगले महीने शुरू होगा। यह सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कुल 5 बैठकें होगी। मानसून सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है।
CG Assembly Monsoon Session विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा की ओर से अधिसूचना में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधान सभा का तृतीय सत्र सोमवार, 22 जुलाई, 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 तक रहेगा। इस सत्र में कुल 05 बैठकें होंगी।इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

इन मु्द्दों पर हो सकती है चर्चा
इस सत्र में साय सरकार बजट के कई प्रविधानों को लागू करने की घोषणा कर सकती है, जिसमें अधोसंरचना विकास से लेकर सरकारी विभागों में भर्तियां आदि शामिल हैं। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में विभिन्न घोटालों को लेकर बनी जांच समितियों की कार्यवाही व रिपोर्ट पर भी इस सत्र में चर्चा हो सकती है। इस मानसून सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों पर निर्णय ले सकती है, जिसमें मतांतरण कानून, नक्सलवाद पुर्नवास नीति संशोधन विधेयक आदि शामिल हैं।

Facebook



