485 corona patients
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। आज प्रदेश में कुल 571 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 2081 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जबकि पिछले 24 घंटे में 5 संक्रमितों की मौत हो गई।
जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 571 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 6394 पर आ गया है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में अब पॉजिटिविटी रेट 1.73 प्रतिशत है।
रायपुर- 55
दुर्ग – 57
राजनांदगांव – 30
बालोद – 11
बेमेतरा – 19
कबीरधाम – 27
धमतरी – 23
बलौदाबाजार – 20
महासमुंद – 11
गरियाबंद – 02
बिलासपुर – 27
रायगढ़ – 12
कोरबा – 32
जांजगीर – 03
मुंगेली – 24
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 07
सरगुजा – 21
कोरिया – 14
सूरजपुर – 75
बलरामपुर – 15
जशपुर – 11
बस्तर – 10
कोंडागांव – 23
दंतेवाड़ा – 05
सुकमा – 01
कांकेर – 18
नारायणपुर – 11
बीजापुर – 07