डायरिया की चपेट में आए 50 से ज्यादा लोग, गर्भवती महिला समेत 8 लोंगो को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल
50 People Affected By Diarrhea : बेमेतरा जिले के डगनियां गांव से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां 50 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में
Two government employees on election duty die in Karnataka
बेमेतरा : 50 People Affected By Diarrhea : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के डगनियां गांव से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां 50 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। इन लोगों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे समेत गर्भवती महिलाएं भी शामिल है। डायरिया की चपेट में आए 8 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : घर में अकेली थी नाबालिग, युवक ने घुसकर बंद कर लिया अंदर से दरवाजा, मिठाई हवस
50 People Affected By Diarrhea : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला थानखमरिया क्षेत्र के डंगनिया गांव है। यहां बीते दिनों नवधा रामायण कार्य्रकम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने यहां गुपचुप खाया था। इसके बाद अचानक लोगों की तबियत बिगड़ गई और 50 से ज्यादा लोग डायरियां की चपेट में आ गए। डायरिया से प्रभावित होने वाले लोगों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे समेत गर्भवती महिला भी शामिल है। गर्भवती महिला समेत 8 लोंगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

Facebook



