Dhamtari Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर मौत, पिता की हालत गंभीर, अनियंत्रित कार टकराई डिवाइडर से

Dhamtari Road Accident News: धमतरी जिले के बांसपानी मोड़ में हुए सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

Dhamtari Road Accident News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले के बांसपानी मोड़ में हुए सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
  • हादसे में युवक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
  • हादसे के बाद सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

धमतरी: Dhamtari Road Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बांसपानी मोड़ में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था की कार सवार माँ बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav On Rahul Gandhi: ‘संगठन सृजन से पहले अपनी बुद्धि का सृजन करें…’ राहुल गांधी के बयान पर सीएम यादव ने किया पलटवार 

मौके पर हुई मां-बेटे की मौत

Dhamtari Road Accident News:  बताया जा रहा है कि, हादसा बीती देर रात 11 बजे की है। जब बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुर्ग से शादी कार्यक्रम शामिल होकर वापिस लौट रहे थे। गट्टासिली सिहावा रोड पर दुधावा मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में प्रेमा देवांगन और बेटे राबिन देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिलोक देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Spy Jasbir Singh Latest News: जासूस जसबीर सिंह 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर.. ज्योति मल्होत्रा के साथ बिठाकर हो सकती है सख्ती से पूछताछ..

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Dhamtari Road Accident News:  हादसे को सूचना मिलते ही सिहावा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार से मृतक माँ-बेटे के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। वही गंभीर रूप से घायल पिता को रायपुर रेफर किया गया है। भीषण सड़क हादसे के बाद परिवार में इलाके में मातम पसरा गया है, तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। बताया जा रहा है की मृतक राबिन देवांगन NSUI का पूर्व ब्लाक अध्यक्ष था, जबकि उसके पिता एक व्यवसायी है। पुलिस ने मामले में मर्ग क़ायम कर लिया है।