Spy Jasbir Singh Latest News: जासूस जसबीर सिंह 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर.. ज्योति मल्होत्रा के साथ बिठाकर हो सकती है सख्ती से पूछताछ..

शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि, जासूसी का आरोपी जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल दे प्रोग्राम में भी शरीक हुआ था। इस दौरान उसने पाकिस्तानी सेना के अफसर और कई दूसरे व्लॉगर्स से भी भेंट की थी।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 02:01 PM IST

Spy Jasbir Singh on 3 day police remand || Image- Indian Observer X account

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जसबीर सिंह को तीन दिन की पुलिस रिमांड।
  • आरोपी यूट्यूबर जसबीर का ISI एजेंट जट्ट रंधावा और ज्योति मल्होत्रा से संपर्क।
  • पाकिस्तान तीन बार गया, कई संदिग्ध नंबर और डिजिटल सबूतों की फॉरेंसिक जांच जारी।

Spy Jasbir Singh on 3 day police remand: नई दिल्ली: पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किये गये जासूस जसबीर सिंह को कोर्ट ने तीन दिनों के लिए पुलिस के रिमांड पर सौंप दिया है। इसकी जानकारी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) के डीएसपी पवन शर्मा ने दी है। इन तीन दिनों में आरोपी से सख्ती से पूछताछ करते हुए उसके इरादों को जानने की कोशिश की जाएगी। सूत्रों की मानें तो पुलिस आरोपी जसबीर और पूर्व में गिरफ्तार की गई महिला जासूस ज्योति मल्होत्रा को आमने-सामने बिठाकर भी सवाल-जवाब कर सकती है।

पेशे से यू-ट्यूबर है जासूस जसबीर सिंह

Spy Jasbir Singh on 3 day police remand: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देश के भीतर बैठे पाकिस्तानी एजेंटो की धरपकड़ के लिए चलाये गये अभियान को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में जसबीर सिंह नाम के युवक को हिरासत में लिया है। जसबीर सिंह भी यू-ट्यूबर है और पूर्व में गिरफ्तार की गई महिला यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत ISI के एजेंट जट्ट रंधावा से भी कनेक्शन सामने आया है। वह ज्योति का खास दोस्त भी बताया जा रहा है। आरोपी जसबीर सिंह पंजाब में रूपनगर के गांव महलान का रहने वाला है। मोहाली एसएसओसी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Read More: Dongargarh News: कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने दो ठेकेदारों का कॉन्ट्रेक्ट किया निरस्त, जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप

चलाता है ‘जान महल’ चैनल

Spy Jasbir Singh on 3 day police remand: इस पुरे प्रकरण पर पंजाब पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है। पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि, “जसबीर सिंह जान महल नामक एक यू ट्यूब चैनल चलाता है। उसका संबंध पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ पाया गया है। वहीं जासूसी के लिए गिरफ्तार हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी उसके घनिष्ठ संपर्क हैं।”

Read Also: MP Corona Cases Latest Update: प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट की पुष्टि.. अब तक मिले 31 कोरोना मरीज, मास्क पहनने की दी जा रही सलाह

तीन बार गया पाकिस्तान

Spy Jasbir Singh on 3 day police remand: शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि, जासूसी का आरोपी जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल दे प्रोग्राम में भी शरीक हुआ था। इस दौरान उसने पाकिस्तानी सेना के अफसर और कई दूसरे व्लॉगर्स से भी भेंट की थी। वह तीन बार (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान जा चुका था। उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाकिस्तान के कई नंबर थे। सभी नंबरों और दुसरे सबूतों की फोरेंसिक जांच की जा रही हैं।

जसबीर सिंह कौन है और उस पर क्या आरोप है?

जसबीर सिंह पंजाब के रूपनगर जिले का निवासी और यूट्यूबर है। उस पर पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने का गंभीर आरोप है।

जसबीर सिंह को पुलिस रिमांड पर क्यों भेजा गया है?

कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है ताकि उससे पूछताछ कर पाकिस्तानी लिंक और जासूसी नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

क्या जसबीर सिंह के अन्य जासूसों से संबंध थे?

हाँ, पुलिस के अनुसार उसका संबंध पहले गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट जट्ट रंधावा और निष्कासित पाक अधिकारी एहसान-उर-रहीम से था।