छत्तीसगढ़ : 15 अगस्त को बंद रहेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर ने घोषित किया ड्राय डे

Chhattisgarh: Dry Day will be on 15th August All liquor shops in the district will remain closed

  •  
  • Publish Date - August 12, 2021 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंगेली 12 अगस्त 2021। राज्य शासन द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संके

इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने जिले की समस्त देशी मदिरा, सीएस-2(घघ), विदेशी मदिरा दुकान एफएल-1(घघ) की फुटकर दुकानों तथा भंडारण मद्य भण्डागार एवं एफएल 3 होटल बार, होटल सिटी पैलेस मुंगेली को बंद रखे जाने एवं जिले में स्थितत आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेट प्राइवेट लिमिटेड धूमा में मदिरा का परेषण आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेशित किया है।

पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडल विनर हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का सम्मान, सीएम शिवराज ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित 

कलेक्टर वसंत ने पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।